जांजगीर चांपा
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आ.बा केन्द्र अवरीद सेक्टर में वजन त्यौहार और पोषण माह मनाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
शासन प्रशासन की निर्देशन पर कुपोषित बच्चे एवं शिशुवती एवं गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार व पोषण माह अंतर्गत सेक्टर अवरीद में महिलाओं,बच्चो, किशोरी बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कुर्सी दौड मटका फोड़ का आयोजन किया गया वजन एवं ऊंचाई का माप किया गया यह पखवाड़ा 1 सितंबर से 13 सितंबर तक वज़न त्यौहार मनाया गया 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह चल रहा है।