News
स्कूल के भीतर गुरुजी का गांजा पीते बच्चों के सामने धुंआ उड़ाते हो रहा विडियो वायरल।
गुरु की गरिमा को कलंकित करता शिक्षक की मामला जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर वनांचल क्षेत्र जनकपुर के प्राथमिक शाला केंद्र जोल्की का है छात्र-छात्राओं के सामने शिक्षक गांजा पीता आया नजर आ रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है अभी तक शिक्षा विभाग केउच्चअधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया है शिक्षक बच्चों के कक्षा में छात्र छात्राओं के सामने पी रहा है गांजा जिसका वीडियो तेजी से हो रहा वायरल हों रहा है।