जांजगीर चांपा

ग्रामीण उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बजट- गगन जयपुरिया।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

जि. पं. सभापति एवं भाजपा जिला महामंत्री गगन जयपुरिया ने कहा कि बजट काफी अच्छा रहा। इसमें कोविड से प्रभावित व्यापारियों को राहत, एमएसएमई सेक्टर को स्पेशल पैकेज दिए गए। साथ ही बच्चों व युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधाएं, महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, किसानों के लिए कई लाभान्वित योजनाओं सहित आयकर में छूट का बड़ा ऐलान किया गया। टैक्स में पहले ढाई लाख रुपये तक छूट थी। इस बार तीन लाख रुपये तक कर दी गई। अब पांच लाख रुपये ऊपर वाला व्यक्ति पांच प्रतिशत टैक्स देगा। इसमें तीन अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई। जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। बजट ग्रामीण उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बजट में पीएम प्रणाम योजना, अमृत धरोहर योजना, अन्न योजना किसानों पर फोकस की गई है। इस बार खेती को बढ़ाने के साथ-साथ गांवों में खेती से जुड़े रोजगारों को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

Back to top button