News

पीडब्ल्यूडी चांपा के ईई केपी लहरें द्वारा रामनामी मेला को ग्रहण लगाने की तैयारी।

कैलाश कश्यप जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: प्रदेश में जिस तरह कोरोना के आंकड़ों ने लोगो को दहला कर रख दिया है जिला में भी रोज का आंकड़ा लगभग 200 से 250 के बीच में आ रहा है, ईई का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और वो पॉजिटिव रिपोर्ट को उच्च अधिकारीयों से छिपा कर लगातार द्वारा दौरा कर कई जहग में कोरोना संक्रमण फैलाया जा रहा है।

उनका कोरोना टेस्ट कराने के बाद 8 जनवरी को पॉजिटिव रिपोर्ट आ गया उसके बाद दिनभर वो अपने कार्य के सिलसिले में जांजगीर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आए हुए थे ,जबकि ऐसे में उनको तुरंत होम आइसोलेट या हॉस्पिटल जाकर इलाज कराना ज्यादा जरूरी था । अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकतों से कईयों की जान को जोखिम में डाल रहें है के पी लहरें ईई चांपा पीडब्ल्यूडी । इस संबंध में जब हम उनसे पुष्टि करने के लिए फोन कॉल में बात हुआ तो उसने जानकारी देते हुऐ रेस्टहाउस परिसर में रुके होने की बात को मानते हुए किसी का इंतजार करने का बात बताया। जबकि आज दिनांक को रामनामी मेला का आयोजन स्थल मोहतरा और डभरा कोसमंदा का निरीक्षण करने पॉजिटिव होने के 4 दिन बाद ही दौड़ पड़े ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारी के द्वारा लापारवाही कर प्रशासन के नाक में दम कर रहा है, ऐसे में देखने वाली बात होगी ऐसे लापरवाह और गैरजिम्मेदार लोगों के ऊपर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ कर नियम का उलंघन करने वाले के ऊपर प्रशासन किस तरह कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात है। आज हमने इस संबंध में केपी लहरें को फोन से कई बार संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Back to top button