15वें वित्त आयोग की राशि में 25 लाख रुपये से अधिक का घोटाला, तत्कालीन पंचायत सचिव गिरफ्तार।

जांजगीर-चांपा।अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार में 15वें वित्त आयोग की राशि में भारी गबन का मामला सामने आया है। जांच में 25 लाख 13 हजार 500 रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। इस मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव ईलाही मोहम्मद कुरैशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दस्तावेजों में कूटरचना कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया। जांच में यह साबित हुआ कि पंचायत मद की राशि में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर उसे निजी लाभ के लिए खर्च किया गया।आरोपी के खिलाफ केवल वित्तीय अनियमितताओं का ही नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में भी अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक विश्वासघात), 34 (साझा आपराधिक कृत्य) के अलावा BNS की धारा 299 के तहत कार्रवाई की है।पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। अब इस घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।