महादेव एप की जाल,रवि उप्पल की भाभी तक जा पहुंची ईडी दफ्तर में हो रहा पूछताछ।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
ऑनलाइन महादेव सट्टा एप (online Mahadev Satta App ) के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर तथा रवि उप्पल है पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। रवि उप्पल की भाभी को मुंबई से ईडी रायपुर ले लेकर आई है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
शनिवार को उससे घंटों पूछताछ की गई। यह भी कहा जा रहा है कि रवि के दूसरे परिजनों को भी पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। वर्तमान में सौरभ, रवि दुबई में बैठकर सट्टा संचालित करने का काम कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रवि उप्पल की भाभी को मुंबई से रायपुर लाने के बाद ईडी के अफसरों ने शनिवार को उससे घंटों पूछताछ की है। साथ ही उन्हें पूछताछ में सहयोग करने के लिए निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने रवि उप्पल के परिजनों को महादेव सट्टा एप की रकम की ट्रांजेक्शन को लेकर पूछताछ करने समंस जारी किया है । परिजनों को पूछताछ के लिए कब बुलाया गया है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक रवि तथा सौरभ को दुबई से वापस लाने के लिए ईडी के अफसरों ने दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया है। ईडी को महादेव सट्टा एप की रकम हवाला के माध्यम से ट्रांसफर करने स्थानीय हैंडलरों के बारे में जानकारी मिली है। ईडी के अफसर उन लोगों से कभी भी पूछताछ करने समंस जारी करने के साथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर सकती है।
रायपुर, दुर्ग के मददगारों से भी पूछताछ
ईडी ने अपनी प्रारंभिक जांच ऑनलाइन सट्टा एंगल से की थी। मामले की पड़ताल करते ईडी को इस पूरे प्रकरण में बड़े पैमाने पर हवाला तथा मनी लांड्रिंग होने की जानकारी मिली। ईडी के अफसरों का फोकस हवाला लेन-देन तथा मनी लांड्रिंग पर आकर टिक गया। ईडी को इसकी व्यापक जानकारी महादेव एप से जुड़े रायपुर तथा दुर्ग के 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ करने के बाद मिली। ईडी पूर्व में जिन लोगों से पूछताछ कर चुकी है, उन लोगों से पुनः पूछताछ शुरू कर सकती है।