भाजपा के द्वारा कहावत कांग्रेसी नेता आंय बांय सांय…. वाले बयान को चरितार्थ करते कांग्रेसी नेता,,
कांग्रेसी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता चंद्रा के पति यशवंत चंद्रा के द्वारा फेस बुक मे किये गए पोस्ट के बाद कांग्रेस मे खलबली मच गई है,जांजगीर चाम्पा लोक सभा मे अपनी पार्टी को जीताने का आह्वान करते हुए पार्टी के नेता गांव गांव मतदाताओ के बीच पहुचे रहे है और पार्टी के बड़े नेताओं की प्रचार प्रसार से कार्यकर्त्ताओ मे भी अपने प्रत्याशी के पक्ष मे माहौल बना हुआ गई, ऐसे मे आज एक कांग्रेसी नेता के द्वारा फेस बुक मे जैजै पुर विधायक बालेश्वर साहू के साथ 25 लोगो को टैग किया है,यशवंत चंद्रा ने लिखा है कि मुझे लगता है लोक सभा जांजगीर 2 लाख से अधिक वोटो से डहरिया जी पीछे रहेंगे,आपका क्या अनुमान है, इस टैग को पढ़ने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर के कार्यकारी अध्यक्ष ने गंभीर टिप्पणी कि है और और इसे अनुशासन हीनता बताया है और इस मामले मे यशवंत चंद्रा से जवाब तलब और अनुशासनात्मक कारवाई के लिए पीसीसी को जानकारी देने का दावा किया,वही जांजगीर चाम्पा विधायक व्यास कश्यप ने यशवंत चंद्रा के इस काम की निंदा की आउट कहा कि शिव डहरिया 2 लाख से अधिक मतों से जीत रहे है,लोकसभा के 8 विधायकों ने 1 लाख 75 हजार मतों से जीत हासिल की है और ये आंकड़ा बढ़ेगा,, उन्होंने यशवंत चंद्रा को सुधरने की चेतावनी देते हुए अपने ऐसे बयान से बाज नहीं आने पर पार्टी छोड़ कर जाने की सलाह दे दी,उन्होंने कहा यशवत चंद्रा कांग्रेस मे एक जिम्मेदार पद मे है और उनके द्वारा किए गए निगेटिव कमेंट से कार्यकर्त्ता हतोत्साहित होते है, इसलिए इन पर कार्रवाई कर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वालो को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की,लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान मे अभी कुछ समय बाकि है और अब अपने प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार करने सभी पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता जोश के साथ जुड़े है लेकिन शासल मिडिया मे कांग्रेस के बड़े नेता द्वारा सीधी अपने प्रत्याशी को 2 लाख मतों से हारने का अनुमान लगा कर अन्य विधायक और जनप्रतिनिधियो से राय लेना कहीं ना कहीं पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला मामला है, जिससे कांग्रेसी नेताओं मे आक्रोश व्याप्त है,