जांजगीर चांपा

गुमशुदा

 

मनहरण लाल सूर्यवंशी उम्र लगभग 60वर्ष निवासी खोखसा जिला जांजगीर चांपा का निवासी कल सोमवार को सुबह 10 बजे रेल्वे स्टेशन नैला से बेलगहना के लिए अपने रिश्तेदार के घर जाने पुत्र हरी सूर्यवंशी ने बैठाया और वह अपने रिश्तेदार के घर नही पहुंच पाए पुत्र हरी सूर्यवंशी ने अपने रिश्तेदार में पूछताछ की तो नहीं पहुंचने की बात पर वह बहुत परेशान दिखे गए उन्होंने लोगों से अपील की है कि पता होते ही नंबर पर 7000096544 संपर्क कर सहयोग करे मेरे पिता जी का पता देने वाले का आभारी रहूंगा।

Oplus_131072
Back to top button