Newsजांजगीर चांपा
6 माह में बच्चे का डिलीवरी 5 सौ 80 ग्राम प्री मच्योर शिशु का एसएनसीयू विगत 15दिन से सरवाइप करना आश्चर्य है,,
@विजय दुबे जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा :: 29जनवरी को एक महिला लेबर पेन होने से जिला मुख्यालय के समीप लगे श्री नर्सिंग अस्पताल पहुंची और डॉक्टर कुछ कर पाते 10 मिनट के इससे पहले नॉर्मल डीलवरी से गर्भवती मां ने बच्चा को जन्म दी जब डॉक्टर ने देखा तो बच्चा पैदा होने के बाद एसएनसीयू में तत्काल बच्चा का ईलाज शिशु विशेषज्ञ की देखभाल 15 दिन तक चल रहा श्री नर्सिंग का डायरेक्टर सुनील साहू ने बताया की इस तरह के केश बहुत कम होते है और उन्होंने बताया की हम आज तक सिर्फ सुने थे प्रकृति की चमत्कार ही है की जन्म के 15 दिन बात तक बच्चा का सर्ववाईप करना और स्वस्थ मूवमेंट करना राहत वाली बात है,फिरहाल बच्चा की मां को 2 दिवस के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है वही शिशु की स्थित बेहतर होते जा रहा कुछ दिन डिस्चार्ज कर मां को दे देंगे,,