बिलासपुर में 3 वर्षीय मासूम बच्ची की घर मालिक का 15 वर्षीय बच्चा ने किया दुष्कर्म ईलाज के दौरान बच्ची की मौत,,

@VIJAY DUBEY JAJWALYA NEWS::
बिलासपुर में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म की सनसनी खेज वारदात हुई है गंभीर हालत में जब बच्ची को सिम्स में भर्ती कराया गया तो उसने डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाघटना के बाद से सिम्स अस्पताल और थाने के बाहर जमकर हंगामा भी हुआशर्मसार करने वाली यह वारदात रविवार देर शाम सिरगिट्टी थाना इलाके की हैवहीं मामले में आरोपी भी नाबालिग है जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही हैबच्ची का परिवार आरोपी के मकान में किराए से रहता है मकान मालिक के बेटे ने तकरीबन 3 बजे बच्ची को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैघटना के बाद से लोगों में आक्रोश हैइधर मृत मासूम के शव को सिम्स मरचुरी में रखा दिया गया हैPM के बाद बच्ची का शव परिजनों को कल सौंपा जाएगा,फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है…..