जाज्वल्य न्यूज़ के ख़बर का असर नगर के अन्य मुख्य मार्ग स्टेशन रोड,केरा रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर शहर के व्यापारी संगठन ने दी सहमति रखे कुछ शर्त।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
जाज्वल्य न्यूज़ ने शहर के ज्वलंत मुद्दा अतिक्रमण को लगातार प्रमुखता से खबर प्रकाशन किया जिसका असर अब शहर के व्यापारियों सहित आम जनों में काफी असर दिख रहा।
बीते दिनों जांजगीर नैला शहर अंतर्गत अतिक्रमण हटाने प्रशासन की बुलडोजर चली थी जिसमें सैकड़ों दुकानदारो को काफी नुकसान उठाना पड़ा था अब आगे की कार्यवाही को लेकर अतिक्रमण हटाने राजस्व एवं नगरपालिका की टीम ने यह प्लानिंग के तहत शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहे हैं जिसे लेकर शहर में कुछ एक विरोध को छोड़कर आम सहमति बनी हुई है इसी को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने स्टेशन रोड, लिंक रोड, केरा रोड,बिलासपुर रोड, भीमा तालाब मार्ग को लेकर एकमत हैं और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर सहमति जताते हुए कुछ शर्त रखे हुए हैं जिसे लेकर आज नगर पालिका अध्यक्ष,सीएमओ, एसडीएम व कलेक्टर से अपनी सहमति जताते हुए कुछ शर्त रखे आगे की कार्यवाही करने से पहले पैमाना रख व्यापारियों को कुछ समय दे जिसे वह स्वतः अतिक्रमण को हटाले और कई तरह के नुकसान से बचा जा सके वहीं नगर पालिका सीएमओ चंदन शर्मा द्वारा अतिक्रमण हटाते हुए जाज्वल्य न्यूज़ पर अपील करते हुए शहर के मुख्य मार्ग में अतिक्रमण हटाने व्यवसायियों एवं आवासीय परिसर से अतिक्रमण स्वयं द्वारा हटाने की की गई थी जिस पर शहर के व्यापारी संगठन होकर सहमति जताया है जिसे शहर का विकास निरंतर हो सके।
चेंबर ऑफ कॉमर्स नैला जांजगीर शहर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल द्वारा बताया गया कि शहर के विकास कार्य के लिए सहयोग प्रदान किया है एवं हमेशा करता रहेगा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है जिसे लेकर शहर में प्रशासन के साथ सामंजस्य देखने को नहीं मिला अतिक्रमण हटाने वाले टीम ने द्वारा कचहरी चौक से नेताजी चौक एवं कचहरी चौक से बीजेपी कार्यालय तक कई रसूखदार पर नरमता बरती है और उसे स्वयं से हटाने समय दिया गया है इसी तरह हम प्रशासन से आग्रह करते हैं शहर के अन्य मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने से पहले राजस्व एवं नगरपालिका टीम द्वारा स्वयं से हटाने नोटिस देकर समय दिया जाए जिसे व्यापारियों का नुकसान होने से बचा जा सके वही शहर में निष्पक्ष कार्यवाही प्रशासन द्वारा शहर विकास के लिए किया जा रहा है एवं आने वाले समय में शहर के मुख्य मार्गों पर कार्यवाही नियमानुसार हो हम प्रशासन को पूरी तरह सहयोग करेंगे।
सीएमओ चंदन शर्मा ने बताया शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है इस पर व्यवसाई हो द्वारा सहमति दी गई है जो शहर विकास के लिए काफी लाभदायक होगा वही जाज्वल्य न्यूज ने प्रमुखता से खबर प्रकाशन किया है जिससे शहरवासियों सहित व्यापारी संगठन तक बात पहुंचाया और आज उसी का नतीजा है शहर के सभी व्यवसायिक संगठन सहित आमजन अतिक्रमण हटाने पर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में शहर बड़ी विकास की ओर अग्रसर होगा स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित होकर अपनी अलग छाप छोड़ेगा।












