जांजगीर चांपा

बीजेपी 16 अगस्त की घोषणा को 8 सितंबर को करने जा रही पुरा जिला मुख्यालय का आवारा मवेशी को कल बांधेंगे एसडीएम कार्यालय में,इज्जत बचाने नपा लगी घुमतु मवेशी को एकत्रित करने,ग्रामीण क्षेत्र में किसानो का फसल को कर रहें भारी नुकसान।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

अवारा मवेशी पशुओं (गायों) के सड़कों पर रहने से आये दिनों हो रही गंभीर दुर्घटना, किसानों के फसल चौपट के विरोध में व जीर्ण-शीर्ण सड़कों के विरोध में नेता प्रतिपक्ष चंदेल के नेतृत्व में भाजपा द्वारा आंदोलन कल।

आपको बता दे की बीते माह को 16 अगस्त के बाद से घूमने वाले आवारा मवेशी को शासकीय कार्यालय में गेरवा से बांधने की बात कही थी जिसको भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब 8 सितम्बर को अमली जामा पहनाने की प्रयास किया जाएगा वही नगर पाली क्षेत्र की टीम लगातार आवारा में गायों को एकत्रित कर इज्जत बचाने प्रयास कर रही है फिर भी आवारा गायों की कतार सड़कों पर देखने मिल रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आवारा मवेशी द्वारा किसान के फसलों को भारी नुकसान किया जा रहा है जिसका किसी तरह बंदोबस्त नहीं हो पा रहा है वही गौठानों में पंचायत द्वारा लगातार गाय को रखा जाने लगा है लेकिन ग्रामीणों  की लापरवाही से आज भी आवारा मवेशी घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 जांजगीर-चाम्पा विधान सभा द्वारा अवारा पशु (गाय) सड़कों पर बड़ी संख्या में बैठे रहते है इसके कारण आये दिनों गंभीर किस्म की जानलेवा दुर्घटनाएं प्रतिदिन घटित हो रही है, सड़कों पर गौमाता (गायों) की मौत हो रही है या सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की असमय जान जा रही है, किसानों की फसल चौपट हो रही है, बर्बाद हो रही है, प्रतिदिन गंभीर दुर्घटनाएं घटित हो रही है इसे लेकर व नेताजी चौक जांजगीर से कचहरी चौक जांजगीर सहित पूरे जांजगीर-चाम्पा में सड़कों की स्थिति बद से बदत्तर हो गई है, सड़के अत्यंत जर्जर एवं जीर्ण-एसडी शीर्ण हो गई है, जिससे आये दिनों गंभीर किस्म की दुर्घटनाएं घटित हो रही है, इन सभी के विरोध में भाजपा द्वारा कल दिनांक 8 सितम्बर, दिन शुक्रवार को कचहरी चौक जांजगीर में दोप. 3ः00 बजे धरना प्रदर्शन/आंदोलन किया जायेगा। उसके उपरांत भारतीय जतना पार्टी के कार्यकर्ता किसान व आम नागरिकों के सहयोग से पशु एवं गायों को एकत्रित कर एसडीएम कार्यालय में बांधेंगे। इस कार्यक्रम में छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता, सह प्रभारी अशोक चावलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल,विधान सभा प्रभारी ज्योति पटेल, जिला महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा सहित पार्टी के अनेक जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारिगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा जांजगीर-नैला नगर मण्डल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष जगदीश कश्यप, जांजगीर-ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू एवं चाम्पा मण्डल अध्यक्ष गणेश श्रीवास ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं एवं किसान भाईयों तथा आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Back to top button