News
रेत से भरे हाईवा ने कार को मारी टक्कर, कार में सवार नायब तहसीलदार बाल बाल बचे।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::शिवरीनारायण से बिलासपुर की ओर जा रहे रेत से भरे हाईवा ने पामगढ़ के भैंसों गांव के पास पामगढ़ नायब तहसीलदार चित्रभानुराज के कार को टक्कर मारा है घटना से नायब तहसीलदार को मामूली चोट आया हैं, और ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, पामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हाईवा को जप्त कर हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।












