News

शोक संदेश।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चन्द्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास के न्यासी शरद अग्रवाल के छोटे भाई, चंद्रपुर के लोकप्रिय युवा नेता एवं जिला सक्ती के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आयुष अग्रवाल के पिता व श्री विराट रूप मां चंद्रहासिनी कबड्डी समिति के सचिव एवं आयुष जनरल स्टोर के अनुज अग्रवाल के पिता गोपाल अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया है।
वें विगत कई माह से शारीरिक अस्वस्थता से जूझ रहे थे।
उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 09/12/2022 को प्रातः 8 बजे चंद्रपुर मुक्तिधाम में किया जायेगा, इस दुख के घड़ी में शामिल होकर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें।

Back to top button