Uncategorized
स्वर्ण पदक विजेता श्रेयांजली का सम्मान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के हाथो हुआ सम्मानित।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा घोषित की गई सत्र 2021,22 में सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में श्रेयांजली पाणिग्रही बी ए में मेरिट लिस्ट में नाम आया एवम स्वर्ण पदक प्राप्त किया।इस छात्रा को सेंट थॉमस कॉलेज के वार्षिक उत्सव में हमारे छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी के हाथो सम्मान हुआ एवम उस छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।।।इस कार्यक्रम में उपस्थित रिसाली महापौर श्रीमती शशि सिन्हा जी,रिसाली नगर निगम सभापति केशव बंछोर जी ,युवा नेता विकास यादव उपस्थित थे।