जांजगीर चांपा

मुख्य न्यायधीश पुलिस अधिक्षक बंगला वाली वीआईपी सड़क पर बूंदा बांदी होते ही पसरा अंधेरा घंटा भर नहीं जल रहा स्ट्रीट लाइट।

 

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा।

जिला मुख्यालय जांजगीर के सबसे वीआईपी इलाके वाली सड़क कलेक्ट्रेट चौक से परिवहन कार्यालय तक अंधेरा पसरा हुआ है थोड़ी सी बूंदाबांदी क्या हो गई सड़क में लगी स्ट्रीट लाइट ही घंटो भर से बंद है जबकि पिछले 1 सप्ताह से दिन में लगातार स्ट्रीट लाइट लापरवाही पूर्वक जल रहा था पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका की लगातार लापरवाही से ऐसे कई बार हो चुका है जबकि शहर के महिला सहित अधिकतर लोग क्षेत्र में शाम होते ही रात्री तक वॉक करने निकलते है कई बार अंधेरा का फायदा उठाते चैन स्नेचिंग जैसे बड़े घटना को अंजाम दे चुके है जज अधिकारी पुलिस अधिक्षक कर्मचारी आम लोग सहित आला अधिकारियों देर शाम तक टहलते फिरते है।

Back to top button