जांजगीर चांपा

पूर्व एंकर ईशिका शर्मा की घर के भीतर संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से शहर में सनसनी।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

सीजी लाइव न्यूज़ की पूर्व न्यूज़ एंकर एवं एलएलबी अंतिम वर्ष की छात्रा पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका शर्मा की स्वर्गीय कुंजबिहारी साहू गली में स्थित घर के भीतर संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है पुलिस के अनुसार चेहरा में कुछ चोट है फिर हाल ईशिका शर्मा न्यूज़ के कार्य छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखी थी,मामले की जांच करने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एसडीओपी कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।


फिलहाल हत्या या आत्महत्या या एक गुत्थी है। जो जॉच के बाद पता चल पायेगा।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि मामला संदिग्ध है पीएम रिपोर्ट एवं प्राथमिक जांच कर ही इस संबंध में बता पाना संभव है पुलिस इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करेगी।

Back to top button