News

ग्राम धुरकोट में धीवर समाज के महासभा में विधायक चंदेल का हुआ भव्य स्वागत।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: गत दिवस ग्राम धुरकोट में जांजगीर-चाम्पा के क्षेत्रिय विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के सम्मेलन स्थल पहुंचने पर बड़ी संख्या मे उपस्थित समाजिक जनो एवं ग्रामवासियों ने आतिश बाजी व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। ग्राम के प्रवेश द्वार से भजन किर्तन मण्डली द्वारा लोगों ने किर्तन गाकर पूरे मार्ग में विधायक चंदेल का आम नागरिकों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित धीवर समाज व पूरे क्षेत्र से आये नागरिकों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रिय विधायक चंदेल ने कहा कि धीवर समाज मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम को आदर्श मानने वाला समाज है, हम सभी लोग श्रीराम को अपना आदर्श मानते है। उन्होंने कहा कि समाज को अगर मजबूत करना है तो हमें हर दिशा में आगे आने की आवश्यकता है। विधायक चंदेल ने समाज के लोगों से विनम्र आग्रह किया कि हम अपने बेटा व बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाये, उन्हे समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाये। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में समाजिक गतिविधियों एवं राजनीतिक के क्षेत्रों में समाज के लोगों को आगे आने का आहवान किया। उन्होंने सभी समाजिक बन्धुओ से निवेदन किया कि हम रचनात्मक कार्यों में समाज की ऊर्जा को लगाये, सभी लोग मिलकर समाज को आगे बढ़ने की दिशा में ले जायें। उन्होंने कहा कि धीवर समाज बहुत महत्वपूर्ण समाज है, लेकिन आज भी पिछड़ा है, समाज के बहुत से लोग सामान्य जीवन जीते है, बड़ी संख्या में किसान है अतः हम सब लोगों को समाज कैसे बढ़े इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के होनहार युवा स्व. प्रदीप धीवर जो आज इस दुनिया में नहीं है उन्हे नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजली व श्रद्धा सुमन अर्पित किया व उनके द्वारा किये गये समाज के प्रति कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम स्थल में विधायक चंदेल ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया। इसके पूर्व मार्यादा पुरूशोत्तम भगवान श्रीराम जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूरे परिक्षेत्र से आये धीवर समाज के बन्धुओ ने विधायक चंदेल सहित आये सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर शिव धीवर, आरती लाल धीवर, चैतराम धीवर, ग्राम के सरपंच सरवन किरण, कोमल सिंह, पूर्व सरपंच परमेश्वर राठौर, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, मोहन लाल धीवर, तरूण राठौर, रूपचंद राठौर, रामस्वरूप धीवर, बिशन धीवर, सुखनंदन धीवर, रथराम धीवर, जीवन धीवर, भागवत धीवर, कुशवा धीवर, फितर धीवर, प्रभात धीवर, मनी धीवर, बसंत कटकवार, रामखिलाावन धीवर, सम्मेलाल धीवर, देवदत्त धीवर, नवीन धीवर, चंदन धीवर, महेन्द्र धीवर, बलराम धीवर, मानीक धीवर, परदेषी धीवर, भूशण लाल धीवर, सुनील धीवर, नंदकिषोर धीवर, हरपाल धीवर, षेखर धीवर, नरजू धीवर, संजय धीवर सहित बड़ी संख्या में समाज के किसान, महिला, नवजवान व ग्रामीणजन उपस्थित थे। विधायक चंदेल ने धीवर समाज के लोगों के लिये सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रूपये देने की घोषणा की जिसका सभी लोगों ने कर्तल ध्वनी के साथ स्वागत किया।

Back to top button