उत्कल एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंची पीएम की बुलेट प्रूफ कार, रायगढ़ रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ ।
रायगढ़ में 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली से चार बुलेट प्रूफ कार बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। चारों कार ऋषिकेश योग नगरी-पुरी उत्कल एक्सप्रेस में वीपी वैगन से आईं।
कार के आने की सूचना पहले से थी। इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। एसपीजी और रायगढ़ व बिलासपुर पुलिस की निगरानी में कार रायगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी का जहां भी कार्यक्रम होता है, उनकी बुलेंट प्रूफ कार उस स्थान पर पहले पहुंच जाती है। वे इसी से कार्यक्रम स्थल तक जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ आ रहे हैं। इसलिए उनके लिए बुलेट प्रूफ कार सोमवार को ही पहुंच गई। रायगढ़ में शायद कार उतारने में दिक्कत थी। इसलिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सभी कार को उतारने का निर्णय लिया गया। यह कार वीपी वैगन से बिलासपुर पहुंचीं।
यह काफी बड़ा वैगन होता है और इसकी क्षमता 23 टन होती है। कार जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो पूरी सावधानी के साथ वैगन को ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद उसे आरएमएस के पास साइडिंग में लाया गया। यहां पहले से एसपीजी की टीम तैनात थी। चूंकि कार को रायगढ़ रवाना करना था, इसलिए वहां से पुलिस की टीम पहुंची थी। चारों कार में एसपीजी की टीम सवार थी। इसके अलावा रायगढ़ पुलिस करीब दोपहर डेढ़ बजे बुलेट प्रूफ कार को लेकर रवाना हुई।
आज भी आएगी चार कार
रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को भी चार बुलेट प्रूफ कार बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद कार को रायगढ़ के लिए रवाना कर दिया जाएगा।