News

मेरा स्कूल मेरा घर तर्ज पर हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मना शाला प्रवेश उत्सव,,

छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्कूलों में नव शाला प्रवेशी बच्चों का शाला में स्वागत हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसी कड़ी में नवागढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथ./पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसमुड़ी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 ली व 6 वी में प्रवेश लेने वाले बच्चों का शाला परिवार ने गुलाल लगाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर, पुस्तक और शालागणवेश प्रदान किया गया।साथ ही स्कूल खुलते ही एक नई थीम मेरा स्कूल मेरा घर के साथ इस वर्ष का पूरा शैक्षिक गतिविधि का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में पूर्व सरपंच गोपाल साहू,पूर्व जनपद सदस्य विजय साहू, बुधराम,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक गण, एवम स्कूल प्रमुख एस आर तरुण, राजाराम नट वरिष्ठ शिक्षक प्रमेंद्र सिंह बनाफर, smt एस एस बनाफर, शरद राठौर, संतोष बैस व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शरद राठौर और आभार पी एस बनाफर जी ने किया।

Back to top button