News
शा.कन्या हाई स्कूल नरियरा में अलग अंदाज में मनाया गया है शाला प्रवेश उत्सव,,
- शासकीय कन्या हाई स्कूल नरियरा में अलग तरह का शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करने के बाद नवप्रवेशित बच्चों को प्रेरित करने के लिए दसवीं बोर्ड में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं कुमारी शिक्षासुमन बंजारे 94.67% एवं कुमारी मेघा टंडन 91.16% को शाहिद रुद्र प्रताप सिंह स्मृति पुरस्कार वर्ष 2023- 24 के रूप में उनके 11वीं 12वीं की पढ़ाई के लिए नगद पुरस्कार 5100 रुपए व्याख्याता एवं पत्नी शाहिद रुद्र प्रताप सिंह ने प्रदान किया जो पिछले 6 वर्षों से अपने कार्यरत संस्था में बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को नगद रूप में पुरस्कृत करते आ रही है जिसे देखकर बच्चे और बेहतर करने के लिए प्रेरित हो इसके साथ ही सरकारी स्कूल में दर्ज संख्या भी बढ़े साथी कक्षा नवमी में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं कुमारी वैभवी राठौर एवं कुमारी प्रतिमा साहू को व्याख्याता श्रीमती किरण गुलहरे द्वारा कक्षा दसवीं प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क नगद रूप में पुरस्कार स्वरूप ₹1100 प्रदान किए गए जिससे इस शाला में एक बार प्रवेश लेने के बाद जितनी भी छात्राएं 90% से अधिक अंक लाएंगी उन्हें किसी भी प्रकार का शिक्षण शुल्क एवं परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा जिससे छात्राएं और मेहनत करेगी और प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को फायदा होगा प्राचार्य श्री पंचराम पटेल ने छात्राओं को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए कहा जिससे उनका परीक्षा परिणाम बेहतर आ सके व्याख्याता प्रशांत कुमार पटेल श्री दिनेंद्र कुमार मानसर श्री छत्रपाल सिंह कौशिक ने प्रवेश की प्रक्रिया एवं दसवीं बोर्ड द्वितीय अवसर और वर्ष में दो बार होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी छात्राओं को पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया और अभिभावकों के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित चर्चा की गई इस कार्यक्रम में शासकीय कन्या हाई स्कूल नरियरा के समस्त स्टाफ बच्चों के अभिभावक एवं छात्राएं सम्मिलित हुई