जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की हर छोटे-बड़े विकास मेरी पहली प्राथमिकता,सांसद कमलेश जांगड़े
जांजगीर चांपा लोकसभा निर्वाचित सांसद श्री मति कमलेश जांगड़े लोकसभा सदस्य का शपथ लेने के बाद अभी दिल्ली में है और लगातार क्षेत्र की जनहित मुद्दा और विकास कार्यों को योजना बद्ध तरीके से मंत्रियों से भेंट मुलाकात कर स्थिति से अवगत करा रहे ताकि आने वाले समय पर संसदीय क्षेत्र की मूलभूत समस्या की समाधान निकाल कार्य को मूर्त रूप दिया जा सके ऐसे में विपक्षी लोग दिल्ली की पहली प्रवास पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिए हालंकि इस तरह की बाते छोटी सोच रखने वालो का काम है अच्छे काम पर कमी निकालना और लोग अपनी कामयाबी मानते हैं,मेरी मानना है निरंतर छोटी छोटी प्रयास से क्षेत्र का विकास करना है रेल्वे स्टेशन में कई ट्रेन स्टॉपेज और मूलभूत समस्या को लेकर रेल मंत्री को अवगत कराया गया है साथ ही हमारे संसदीय क्षेत्र के 4 बड़े रेल्वे स्टेशन अकलतरा,जांजगीर नैला, चांपा (जंक्शन )और सक्ति में मोदी जी की दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पहले रेल विकास को लेकर करोड रुपए की स्वीकृति मिल चुके हैं जिस पर तीव्र गति से कार्य चल रही है और बहुत जल्दी भव्य रेलवे स्टेशन सर्व सुविधा युक्त हम सबको मिलने वाली है भारद्वाज जैसे छोटी जगह जहां पर से डोलोमाइट पूरी देश जाता है यहां की रेलवे स्टेशन को विकास की सख्त आवश्यकता है चूंकि बाराद्वार और जेठा स्टेशन के समीप नवीन जिला सक्ति का जिला कार्यालय सहित कई शासकीय कार्यालय संचालित हो रही है ऐसे में रेलवे मंत्री सहित कई मंत्रियों से मिलकर अलग-अलग मूलभूत सुविधा के लिए लिखित और मौखिक रूप से मांग की गई है, निश्चित रूप से जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र आने वाले समय में एक नई विकास की ऊंचाई को छूएगा प्रदेश भी डबल इंजन की सरकार के पास दूरगामी योजना है जो सबका साथ सबका विकास चाहता है।