पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बेटा चैतन्य बघेल से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में पूछताछ, मुख्य आरोपी अब भी फरार

भिलाई-3। प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल से चार घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल थाने से बाहर आए और बताया कि उन्हें कल रात पुलिस ने थाने बुलाया था। इस दौरान थाने के बाहर चैतन्य के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उसका साथी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। दुर्ग एसपी ने मुख्य आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।
प्रोफेसर विनोद शर्मा इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनका इलाज अब भी जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।