जनपद पंचायत के बाबू पर रिश्वतखोरी का आरोप,रुपया लेते वीडियो वायरल
जैजैपुर: जनपद पंचायत जैजैपुर में भ्रष्टाचार की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में पंचायत कार्यालय में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बाबू ने ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से बने सीसी रोड के भुगतान के लिए फाइल आगे बढ़ाने के एवज में सरपंच से रुपये की मांग की थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें बाबू वेंकटेश्वर वर्मा को रुपये लेते हुए साफ देखा जा सकता है।
सरपंच द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जब भुगतान नहीं हुआ, तो उन्होंने एक व्यक्ति के माध्यम से बाबू को रुपये भिजवाए। इस दौरान उस व्यक्ति ने बाबू का वीडियो बना लिया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। जैजैपुर के कई सरपंचों ने आरोप लगाया है कि वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से इस पद पर जमे हुए हैं और बिना लेन-देन के कोई काम नहीं करते।
उधार का बहाना, भ्रष्टाचार का खेलजब बाबू वेंकटेश्वर वर्मा से इस बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सरपंच से कोई रिश्वत नहीं ली, बल्कि वह व्यक्ति उनके पास उधारी का ब्याज चुकाने आया था। लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह सीसी रोड के भुगतान की फाइल आगे बढ़ाने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे।
लंबे समय से जमे होने का संपर्क स्थापित कर उठा रहे लाभ
सरकारी नियमों के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों का समय-समय पर स्थानांतरण किया जाता है, लेकिन वेंकटेश्वर वर्मा लंबे समय से जैजैपुर जनपद पंचायत में तैनात हैं। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से उनके अच्छे संपर्कों के कारण उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यही वजह है कि वे खुलेआम रिश्वत मांगने से भी नहीं डरते।
कमीशनखोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं
इससे पहले भी जैजैपुर में एक तकनीकी सहायक का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह 3 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था। लेकिन उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं। जनपद पंचायत में कमीशनखोरी की घटनाएँ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, और आम जनता और जनप्रतिनिधियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वेंकटेश्वर वर्मा का बयान: “जिससे रुपये लिए थे, वह उधारी का ब्याज चुकाने आया था।”
अभी तक प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, लेकिन वायरल वीडियो के बाद इस मामले पर कार्यवाही की मांग तेज हो गई है