सक्ती

NSUI जिला सक्ति के जिला अध्यक्ष बने “मयंक सोनी”

NSUI जिला सक्ति के जिला अध्यक्ष बने मयंक सोनी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के चार जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में आंशिक बदलाव किया है। इस क्रम में जिला सक्ति का नेतृत्व नवजवान नेता मयंक सोनी को सौंपा गया है। यह नियुक्ति NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, और प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी की स्वीकृति से की गई। मयंक सोनी की नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और क्षेत्रीय विधायक बालेश्वर साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। मयंक ने NSUI में विभिन्न पदों पर अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। इससे पहले वे रूंगटा कॉलेज रायपुर के प्रभारी, दुर्ग जिले के महासचिव, NSUI प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव, और जांजगीर जिले के प्रभारी जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं।छात्र हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने की उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष का यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। NSUI के शीर्ष नेताओं ने उनसे कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने और छात्र हित में काम करने की उम्मीद जताई है।इस नियुक्ति पर सक्ति जिला अध्यक्ष दादू जायसवाल, नेता चरणदास महंत के प्रतिनिधि गुलजार सिंह, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, गिरधर जायसवाल, रश्मि गबेल, मेनका जायसवाल, अमर सिंह बनाफर, दिगंबर चौबे, अभिषेक स्वर्णकार, और युगल सिंह बनाफर सहित अन्य नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। मयंक सोनी की नियुक्ति NSUI के लिए नई ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है।

Back to top button