स्पेशल 26 की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में फर्जी एसबीआई बैंक का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी अनिल भास्कर गिरफ्तार, प्रदेश के कई जिलों से फर्जी ब्रांच में नौकरी लगाने बनाया शिकार
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम छपोरा में फर्जी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा खोलकर लोगों से ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने इस फर्जीवाड़े में मुख्य आरोपी अनिल भास्कर को गिरफ्तार किया है, जो एसबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगता था।एसबीआई के मुख्य प्रबंधक जीवराखन कावड़े ने 27 सितंबर 2024 को सक्ती पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि 18 सितंबर 2024 से छपोरा में फर्जी एसबीआई शाखा संचालित हो रही थी। इस फर्जी शाखा में 6 लोग काम कर रहे थे। जांच में पाया गया कि अनिल भास्कर और उसके साथियों ने मिलकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी की थी।पुलिस ने घटना स्थल से 9 कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, बैटरी और फर्नीचर समेत अन्य सामग्री जब्त की। साथ ही, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी बरामद किए गए। आरोपी के बैंक खाते से 83,000 रुपये की रकम सीज की गई है और उसके पास से 4 लाख रुपये की आई-20 कार, 3 मोबाइल फोन समेत कुल 5,03,000 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।आरोपी अनिल भास्कर का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इससे पहले भी वह बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 7,50,000 रुपये की ठगी कर चुका है। इसके अलावा, उसने अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों को धोखा दिया है।पुलिस ने आरोपी को 4 अक्टूबर 2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और उसके 8 अन्य साथियों की तलाश जारी है।