News
भाजपा जिला पंचायत सदस्य साथी के साथ मिलकर किया दबंगई आदिवासी समाज के युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने का दिया धमकी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला पंचायत में चल रहे जुआ सत्ता का मामला अभी ठंडा ही नहीं हो पाया है इधर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 एवं सभापति गगन जयपुरिया एवं उनके साथ ही शिव जायसवाल के खिलाफ अजाक थाने में आदिवासी समाज की युवक टीमन सिंह राज पिता स्वर्गीय हरमन सिंह राज जाति गोंड़ उम्र 55 वर्ष निवासी बम्हनीडीह के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट कॉलर पकड़कर फाड़ दिया और जान से मारने का धमकी देने के शिकायत पर आजाद थाना जांजगीर द्वारा 294, 506,323,34, भादवि 6(2)(va)3(1) (ध)/SC/ST ACT अपराध दर्ज किया गया है।











