Saturday, April 27, 2024
HomeNewsतीन दिवसीय विशाल सतनाम मेला रनपोटा का होगा भव्य शुभारंभ।

तीन दिवसीय विशाल सतनाम मेला रनपोटा का होगा भव्य शुभारंभ।

@देवेन्द्र निराला जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,सक्ती

जिले के मालखरौदा अंतर्गत ग्राम रनपोटा में गिरौदपुरी के तर्ज पर बने जैत खाम का लोकार्पण के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विशाल सतनाम मेला का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है.यह आयोजन बाबा गुरुघासी दास जी की वंशज युवराज गुरु,गुर खुशवंत साहेब जी की सानिध्य एवँ मार्गदर्शन में होने जा रहा है.कार्यक्रम में प्रथम दिवस गुरु खुशवंत साहेब जी रथ में सवार,गाजे,बाजे एवँ गुरु बालकदास अखाड़ा मुंगेली के द्वारा शौर्य प्रदर्शन के साथ भव्य शोभायात्रा स्वागत द्वार से जैत खाम के पास पहुँचेगा.उसके पश्चात नया जैत खाम का लोकार्पण,पूजा अर्चना,चौका आरती कर,युवराज गुरु खुशवंत साहेब जी मंच पर विराजमान होंगे..आपको बता दे.रात्रि कार्यक्रम में पंथी सम्राट द्वारिका बर्मन एवँ सुप्रसिद्ध पंथी,पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले एवँ अंतिम रात्रि मेला महोत्सव लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति रहेंगी। मेला समितियों ने बताया कि..इस मेला को भव्य रूप से करने का पूर्ण प्रयास कर रहे है.एवँ बाबा की का जो संदेश, उपदेश है उसको इस मेले के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का काम करंगे,

सफल आयोजन हेतु चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए पूरे गांव-वासी सहयोग कर रहें है तथा शराब,मांस,मंदिरा,जुवा इत्यादि अनुचित कार्यो का चेतावनी के साथ प्रतिबंधित किया गया है एवँ प्रशासन से भी हमने अनुमति ले ली है तथा सुरक्षा,स्वास्थ्य की भी मांग की है.जिसमे प्रशासन पूर्ण सहयोग कर रही है.मेले का मुख्य आयोजको ने बताया कि.इस मेले में विशेष कर.जगत गुरु रुद्रकुमार(लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री) छग शासन,उमेश पटेल(उच्च शिक्षा एवँ खेल मंत्री) छ.ग शासन तथा सांसद, संसदीय सचिव सहित अन्य विधायक-गण, शिरकत करेंगे.साथ ही शिव डहरिया(नगरीय प्रशासन एवँ श्रम मंत्री) छ.ग शासन ने भी आने की सहमति जताई है.इस तीन दिवसीय विशाल सतनाम मेला को सफल बनाने में समस्त ग्राम वासी सहित आसपास के गांवों की भी भरपूर सहयोग मिल रहा हैं..

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular