Saturday, April 27, 2024
HomeNewsधान खरीदी केन्द्रों पर है भारी अव्यवस्था का आलम - बरदानों की...

धान खरीदी केन्द्रों पर है भारी अव्यवस्था का आलम – बरदानों की कमी से परेशान है किसान, राज्य की कांग्रेस सरकार बच रही अपनी जिम्मेदारी से चंदेल ।

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के प्रदेष महामंत्री एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने धान खरीदी केन्द्रों में जांजगीर-चाम्पा जिले सहित पूरे प्रदेष में हो रही भारी अव्यवस्था व सभी सोसायटियों में बारदाने की कमी से किसान परेषान व हैरान है। आज भी बड़ी संख्या में जांजगीर-चाम्पा जिले सहित समूचे छ.ग. में बड़ी संख्या में किसानों को अपने धान को बेचने के लिये टोकन नहीं मिल पाया तथा हजारों की संख्या में किसान दर-दर की ठोकर खाने मजबूर हो रहे है। विधायक श्री चंदेल ने प्रदेष के मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, खाद्य मंत्री को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि एक तो एक माह विलम्ब से धान की खरीदी प्रारंभ हुई है सिर्फ 15 क्ंिवटल प्रति एकड़ किसानों से धान को खरीदा जा रहा है। करीब 25 क्विंटल धान की खरीदी राज्य सरकार द्वारा किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा है कि जांजगीर-चाम्पा जिला व समूचे प्रदेष में खरीदी केन्द्रों, सोसायटियों में भारी अव्यवस्था का आलम व्याप्त है। छ.ग. के भूमिपुत्र, अन्नदाता किसान है उनके लिये सोसायटियों में बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है, पीने के पानी का आभाव है, बैठने के लिये छाया नहीं है। इसके साथ ही समान्य काटों से किसानों के धान की खरीदी की जा रही है। जबकि सभी सोसायटियों में इलेक्ट्रानिक काटों से खरीदी इस सरकार को करना चाहिए था। आपरेटर की कमी है, वहां पर जितने धान तौलने व धान, फड़ को व्यवस्थित करने में जितने लोगों की आवष्यकता है उतने मजदूर नहीं है। बदहाल व भारी अव्यवस्था के बीच 1 दिसम्बर से धान खरीदी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, लेकिन सबसे गंभीर विशय जिसकी ओर कई महिने पहले से भाजपा एवं हमारे जनप्रतिनिधियों ने सरकार का ध्यान आकृश्ट किया था, गत वर्श बारदाने की कमी सभी सोसायटियों में रही। फटे व पुराने बारदाने के माध्यम से किसी तरह धान की खरीदी हुई। पहले से इस वर्श धान खरीदी ठीक व उचित ढंग से सम्पन्न हो तथा बारदाने की कमी न हो इस हेतु विधान सभा से लेकर सरकार के विभागीय मंत्रियों व उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृश्ट किया गया लेकिन दुर्भाग्य है कि आज भी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने नहीं पहुंच पाये है। विधायक श्री चंदेल ने छ.ग. की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि धान खरीदी करना, बारदाना खरीदना व इससे संबंधित सभी व्यवस्थाएं करने का पूरा काम राज्य सरकार का होता है। प्रदेष की सरकार अपने जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही पिड़ादायक है कि प्रदेष के मुख्यमंत्री, खाद्यमंत्री व सहकारिता मंत्री हर समय व बार-बार धान खरीदी के विशय को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाकर दोशारोपण करते है। विधायक श्री चंदेल ने कहा कि पिछले 15 सालों से जब भाजपा की सरकार थी तब क्यों धान खरीदी व्यवस्थित हुआ तथा किसी प्रकार की षिकायत किसानों के तरफ से नहीं आया। उन्होंने कहा कि विगत 03 वर्शों से क्यों जब से कांग्रेस सरकार बनी है, तब से धान खरीदी की व्यवस्था बद से बदत्तर हो गई है। यह इस बात को प्रगट करता है कि षासन का समूचा प्रबंधन व तंत्र काम नहीं कर पा रहा है। जिसका पूरा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों की एैसी दुर्दषा इस प्रदेष में कभी नहीं हुई जो आज कांग्रेस के सरकार में देखने को मिल रहा है। विधायक श्री चंदेल ने राज्य सरकार व प्रषासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत वर्श धान खरीदी केन्द्रों में जिन खरीदी केन्द्रों के प्रभारी के उपर व्यापक भ्रश्टाचार, किसानों से उगाही व गबन के आरोप प्रमाणित हुए थे, विषेश रूप से जांजगीर-चाम्पा जिला व नवागढ़ ब्लाक के अनेक सोसायटियों में, वहीं मालखरौदा, डभरा, बलौदा, अकलतरा, पामगढ़ तथा बम्हनीडीह के अनेक सोसायटियों में बड़ी संख्या में इस प्रकार की घटनाएं सामने आई है, लेकिन दुर्भाग्य है कि षासन द्वारा उनके उपर किसी प्रकार की विधिसंवत कार्यवाही न करते हुए उलटे उन्हें बड़ी सोसायटियों का प्रभारी बनाकर भेज दिया गया है। विधायक चंदेल ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के साथ दुर्व्यवहार की षिकायतें आई है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के साथ सोसायटियों में दुर्व्यवहार किया जायेगा इसे भाजपा स्वीकार नहीं करेगी तथा भाजपा हर समय किसानों के साथ खड़ी रहेगी। विधायक चंदेल ने सरकार से कहा कि जांजगीर-चाम्पा जिले सहित समूचे प्रदेष में धान खरीदी केन्द्रों में व्याप्त भारी अव्यवस्था को ठीक करे तथा अतिषीघ्र बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था कराये।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular