Friday, April 26, 2024
HomeNewsदो पक्षो में जमकर हुई मारपीट पत्थरबाजी में दर्जनों घायल...

दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट पत्थरबाजी में दर्जनों घायल मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला कराया शांत।

ओपी राठौर… सारागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अफरीद में स्कूली बच्चो के विवाद को लेकर परिजन आपस में भीड़ गए मामल इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बलवा की स्थिति उतपन्न हो गई आपको बता दे कि ग्राम अफरीद स्थित पंडित देवी धर दीवान हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो का किसी मामले को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर छुट्टी के बाद बरेठ मुहल्ला एवं बेड़ा चौक के आस पास के बच्चो का झगड़ा सूर्यवंशी मोहल्ले के बच्चो के साथ हुआ विवाद किसी तरह खत्म हुआ उसके बाद सूर्यवंशी मुहल्ले के बच्चो के साथ उनके अभिभावक भारी संख्या में रहस बेड़ा चौक पहुँचे जहाँ झगड़ा फिर शुरू हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथ डंडों के साथ साथ पत्थरबाजी भी शुरू हो गई जिसमें दोनों पक्षो के लोगो के हाथ सर कान पर गभीर चोटे आई है मौके पर पहुची पुलिस ने मामला शांत कराया एवम घायल लोगो के उपचार के लिए उन्हें स्वाथ्य केंद्र भेजा।।

विवाद का कारण अज्ञात

खबर लिखे जाने तक विवाद के वास्तविक कारण का पता नही चल पाया है सूत्रों ने बताया कि सूर्यवँशी मुहल्ला और बस्ती मेन रोड के लड़कों का विवाद कई बार हो चुका है जिसे आपस में गांव स्तर पर सुलझा लिया गया है वर्तमान विवाद के बाद दोनों पक्षो को थाने बुलाया गया है जहाँ मामले की जांच की जा रही है बार बार अलग अलग मुहल्ले का विवाद गांव का माहौल खराब कर रहा है।

विवाद होने पर थाना जाने के बजाय उठा लेते है डंडा कानून का नही किसी को भय

बीच बस्ती की महिलाओं ने बताया कि अफरीद में विवाद होने पर थाना जाने के बजाय अपने हाथों में डंडा लेकर पूरा मुहल्ला का मुहल्ला आपस मे भीड़ जाते है कानून प्रथा का तनिक भी भय लोगो को नही है एक मुहल्ला का विवाद दूसरे मुहल्ला के साथ होता है तो पूरी बस्ती में गंदी गंदी गालियां देते सैकड़ो लोग गुजरते है जिससे गांव में अशांति की स्थिति उतपन्न होती है जब तक पुलिस ऐसे विवादों में कड़ी कार्यवाही नही करेगी स्थिति ज्यो का त्यों बना रहेगा।।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular