Friday, April 26, 2024
HomeNewsजिले में हो रही मोटर सायकल की चोरी पर अंकुश लगाने एवं...

जिले में हो रही मोटर सायकल की चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरी की मोटर सायकल को बरामद करने हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::
विशेष टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 03 मोटर सायकल किया गया बरामद

आरोपियों को दिनांक 30-05-22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में।
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम बनारी निवासी गोपाल गढे़वाल की मोटर सायकल को अज्ञात चोर द्वारा तहसील परिसर जांजगीर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अप क्रमांक 613/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्व किया किया गया था।
➡️ दिनांक 30-05-22 को मुखबीर से सूचना मिली की अशोक चैहान निवासी रसौटा थाना बलौदा अपने घर में चोरी की मोटर सायकल रखने की सूचना मिलने पर विशेष टीम द्वारा तत्काल आरोपी के घर में दबिश दिया गया जहाॅ आरोपी के घर में दो नग मोटर सायकल पाये जाने पर उक्त गाड़ियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गड़ियों के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना एवं एक मोटर सायकल स्पलेंडर को तहसील कार्यालय जांजगीर से तथा एक अन्य मोटर सायकल होंडा ड्रीम को ग्राम कुली पेट्रोल पंप थाना सीपत जिला बिलासपुर से चोरी करना बताया।
➡️ आरोपी के कब्जे से चोरी का मोटर सायकल स्प्लेंडर कीमती 45000/- रूपये एवम होंडा ड्रीम नियों कीमती 75000/रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना जांजगीर में इस्तगासा क्रमांक 06/22 धारा 41(1-4) जा-फौ-/379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
➡️ इसी प्रकार दिनांक 30-05-22 को मुखबीर से सूचना मिली की संदीप यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सोन लोहर्सी जिला बिलासपुर हाल जिला कोरबा एक होंडा शाईन मोटर सायकल को बेचने की फिराक में राछाभांठा थाना नवागढ़ क्षेत्र में घूम रहा है।
➡️ आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ़्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर उक्त गड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटर सायकल के संबंध में कोई कोई दस्तावेज नहीं होना एवं मोटर सायकल को कोरबा से चोरी करना बताया।
➡️ आरोपी के कब्जे से चोरी का मोटर सायकल होंडा साईन कीमती 80000/रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर थाना नवागढ़ में इस्तगासा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1-4) जा-फौ- /379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई
➡️ आरोपी अशोक चौहान निवासी रसौटा थाना बलौदा एवं संदीप यादव उम्र 22 वर्ष निवासी सोन लोहर्सी जिला बिलासपुर हाल जिला कोरबा को दिनांक 30-05-22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मोटर सायकल बरामद करने में सउनि दिलीप सिंह, अरुण सिंह, प्र-आर- राजकुमार चंद्रा, मुकेश यादव, आर- विरेन्द्र टंडन, श्रीकांत सिंह एवं शहबाज खान की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular