Friday, April 26, 2024
HomeNewsदेश में बेलगाम कोरोना केश में 27 % की भारी उछाल, 24...

देश में बेलगाम कोरोना केश में 27 % की भारी उछाल, 24 घंटों में 2.47 लाख नए केस दर्ज, ओमीक्रोन से 5488 संक्रमित।

जाज्वल्य न्यूज़ : – देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं.वहीं अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5488 मामले सामने आ चुके हैं.
Coronavirus Cases Today in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 5488 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11% है. बड़ी बात यह है कि देश में आज कल से 52 हजार 697 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 मामले सामने आए थे. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

एक्टिव केस बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हुए

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 35 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 84 हजार 825 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अबतक 15 4 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 154 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 76 लाख 32 हजार 24 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 154 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन के 5488 केस दर्ज

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 5 हजार 488 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इसमें से 2162 मरीज ठीक हुए है. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 27 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular