Friday, March 29, 2024
HomeNewsएस.के.इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी संस्थान अकलतरा का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया...

एस.के.इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी संस्थान अकलतरा का प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जांजगीर जिले के विकासखंड अकलतरा गुरु घासीदास जयस्तंभ चौक के बगल में संचालित एस के इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के संचालक संजय कुमार मिर्चन्य एवं सहयोगी शिक्षक लहरें एवं संस्था के विद्यार्थियों के साथ आज 24 दिसंबर को 1 वर्ष पूर्ण होने पर एक दिवसी कार्यक्रम रखा गया था | कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए सम्मानीय सभी मंचस्थ अतिथियों एवं संस्था के विद्यार्थियों द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत का गायन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए उक्त संस्था का संचालक संजय मिर्चन्य ने बताया की मैं कितने परिश्रम कंप्यूटर के क्षेत्र में किया हूं छत्तीसगढ़ राज्य ही नहीं दूसरे राज्य में भी जाकर मैं पढ़ाई किया और कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी कर रहा था जिससे मेरा तो परिवार चल रहा था लेकिन मैंने समाज के बारे में जब सोचा तब मुझे लगा यह नौकरी करने से तो केवल मेरा ही भला हो पायेगा लेकिन मैं समाज के लिए कुछ करता हूं तो मेरे जैसे जैसे अनेक परिवारों को इस क्षेत्र में लाकर अच्छी शिक्षा कंप्यूटर के क्षेत्र में दे सकता हूं तो मैने यह दृढ़ निश्चय किया | और 1 वर्ष पूर्व एस.के.इंस्टिट्यूट संस्था का संचालन शुरू किया जिसको आज 1 वर्ष पूर्ण हो रहा है और धीरे-धीरे मेरे इस संस्था में आज सैकड़ों बच्चे इस संस्था के माध्यम से कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर अपने जीवन में सक्षम हो रहे हैं आपको बता दे कि मनुष्य को जीवन कुछ आए या ना आए लेकिन कंप्यूटर संबंधी जानकारी होना बहुत जरूरी हो गया है मनुष्य के जीवन के लिए वर्तमान समय में कंप्यूटर एक अभिन्न अंग बन चुका है जो आज के दौर में अगर आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो आप आप कितना भी पढ़ा लिखा क्यों ना हो लेकिन आपका ज्ञान अधूरा ही माना जाएगा और इस संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा है कि जो गरीब परिवार के बच्चे मोटी मोटी फीस ना दे कर के उक्त शिक्षा से वंचित हो रहे हैं वैसे गरीब बच्चों को कम पैसे में बेहतर कंप्यूटर संबंधित शिक्षा देना हमारा मकसद बन है और 1 वर्षों में हमारे संस्थान में सैकड़ों बच्चों ने कंप्यूटर का ज्ञान हमारे इस एस. के इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी संस्थान से कंप्यूटर संबंधी ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं जिससे समाज के साथ-साथ क्षेत्र में भी आने वाला समय में स्वरोजगार एवं विकास तेजी से होता हुआ दिखाई देगा होगा |
इसी कड़ी में सभी अतिथियों के द्वारा कंप्यूटर के संबंधित अनेकों प्रकार की जानकारी बच्चों को दिए जो मनुष्य जीवन में कंप्यूटर वर्तमान समय में क्या महत्व रख रहा है इसकी जानकारी आए हुए अतिथियों के द्वारा दिया गया तथा पंचशील फाउंडेशन संस्था एवं अंबेडकर विचार संस्थान के सदस्य, संस्थापक ,अधिकारी कर्मचारियों ने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति /जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों को जब-जब शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग लेने की बारी आएगी तब हमारा पंचशील फाउंडेशन संगठन वैसे आर्थिक रूप से गरीब बच्चों का सहयोग करेगा और उक्त संस्था के कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छे ज्ञान प्राप्त करने वाले बच्चों का भी सम्मान किया जाएगा |

और इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के जो गरीब परिवार के बच्चे कंप्यूटर संबंधी जानकारी शिक्षा पैसों की कमी से उक्त शिक्षा से वंचित हो रहे हैं वैसे बच्चों को कम पैसे में कंप्यूटर संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना हमारे संस्था का मुख्य उद्देश्य है और

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष शांति देवी भारती जी, वेंकटरमन पाटले जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी अकलतरा, तेरसराम मिर्जा जी प्रोफेसर बरपाली कॉलेज कोरबा, एवं पार्षद मिर्चन्य जी, अजाक्स संघ विकासखंड अध्यक्ष संतोष बंजारे जी,शिक्षक भैरव प्रसाद रात्रे जी, आशीष बंजारे जी , शिक्षक ..धिरही जी एवं संस्था प्रमुख संजय कुमार मिर्चन्य जी,सहयोगी शिक्षक….लहरें जी एवं संस्था के विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular