भिलाई दुर्ग

छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही के डायरेक्टर को बधाई देने पहुंची पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य श्रीमती रामकली यादव ।

 

सुपर हिट छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही को आदिपुरुष फिल्म की वजह से निकाला गया,जो की आदिपुरूष फिल्म बाद में विवादो के घेरे में आ गया, जबकि वैदेही फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है पर क्यो इस फिल्म को निकाला गया ये समझ नही आया,हमारे मुख्यमंत्री जी से आग्रह है की छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही एक पारिवारिक फिल्म है उसे दुबारा लगाया जाए, छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही के डायरेक्टर  गंगा सागर पंडा जी को दुबारा इस फिल्म को लगाने की मांग करने रायगढ़ निवास मिलने पहुंचे दुर्ग से पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य श्रीमती रामकली यादव जी ,जिला सचिव विकास यादव जी,युवा नेता करण साहू जी,सायन पनिग्रही जी,श्रेया पाणिग्रही जी उपस्थित थे।

Back to top button