एकतरफा प्यार बनी पूर्व एंकर इशिका शर्मा की मौत का कारण आरोपी द्वारा पिता सहित परिवार को झांसे में लेकर दिया घटना को अंजाम।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
पत्रकार गोपाल शर्मा की बेटी इशिका यू ट्यूब चैनल में एंकर, थी जो जो वर्तमान मैं कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी में एमएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थीं जबकि वो टीसीएल जांजगीर में एलएलबी द्वितीय वर्ष में अध्यनरत थी वहीं न्यूज़ कार्य में ब्रेक लेकर मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी थी 13फ़रवरी को घर पर ही संदिग्ध हालत में लाश मिलने की सुचना पर पुलिस एक्टिव मोड में आकार जांच पड़ताड चालू कर दिया वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आते ही आरोपियों को पुलिस द्वारा तलाशी शुरू कर गिरफ्तार कर पूछताछ किया घटना के दिन घर में मौजूद दोस्त ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गला दबाकर अंजाम दिया मर्डर करने के बाद सोने के जेवर के साथ मोबाईल और स्कूटी लेकर फरार हो गए थे और हुलिया बदल कर अन्यत्र जिला पहुंच गए वहीं लूट के सामान को पुलिस ने बरामद कर मुख्य आरोपी रोहन पाण्डु का लम्बे समय से था मृतिका के परिवार के साथ सम्पर्क मृतिका से शादी करना चाहता था और ईशिका की दोस्ती कई लड़कों के साथ होना रोहन को नागवार गुजरा जिससे पूर्व में भी विवाद हुआ था और इसी को लेकर रोहन रंजिश रख मौका का इंतजार में रहा इस बीच पिता और मां की अनुपस्थित का फायदा उठाते अपने दोस्त को बुलाकर अपने रास्ते हटाने को ठान लिया और हत्या कर दिया।












