शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार,थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::प्रार्थिया ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी संदीप साहू वर्ष 2019 से शादी का झांसा देकर जोर जबरदस्ती कर शारीरिक बनाया है कि रिपोर्ट पर *थाना बलौदा में अपराध क्रमाक 189/2022 धारा 376 भादवि* कायम किया गया।
➡️ प्रकरण महिला से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये थाना बलौदा पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम तैयार कर फरार आरोपी के बारे में लगातार पतासाजी किया जा रहा था।
➡️ प्रकरण के आरोपी संदीप साहू उम्र 23 वर्ष निवासी पहरिया थाना बलौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो अपना जुर्म स्वीकार किया।
➡️ आरोपी संदीप साहू के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 15.05.22 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में *थाना प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक कामिल हक, सउनि.के.आर.साहू, प्र.आर. सफीउल्लाह, आर.श्याम राठौर,अमन राजपुत, देवराज लसार, रामभरोस कश्यप,जितेंद्र कुर्रे, शाहबाज खान* का सराहनीय योगदान रहा।











