महतारी वंदन योजना में दो दिनों में 63 हजार 639 महिलाओं ने भरा आवेदन,फार्म भरने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं में खासा उत्साह।
@झंकृति साहू:: जांजगीर-चांपा 07 फरवरी 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से सभी पंचायतों में सर्वे कर फार्म भरवाए जा रहें है। इसके साथ सभी पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहें है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में फार्म भरने में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिले में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत दो दिनों 63 हजार 639 महिलाओं ने आवेदन भरा है जो प्रदेश में अव्वल रहा।
उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष अर्थात् जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र है। योजना अंतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना अकलतरा अंतर्गत 15474 आवेदन महिलाओं द्वारा भरा गया हैं। इसी प्रकार नवागढ़ परियोजना अंतर्गत 5492 आवेदन, जांजगीर परियोजना अंतर्गत 9393 आवेदन, बम्हनीडीह परियोजना अंतर्गत 8845 आवेदन, बलौदा परियोजना अंतर्गत 12032 आवेदन और पामगढ़ परियोजना अंतर्गत 12403 आवेदन महिलाओं द्वारा भरा गया हैं। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।