Friday, March 29, 2024
HomeNewsबकायदारों पर बिजली विभाग सख्त काटा जा रहा कनेक्शन।

बकायदारों पर बिजली विभाग सख्त काटा जा रहा कनेक्शन।

@ओपी.राठौर जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
.लंबे समय से बिजली बिल नहीं पटाने वालों के लिए विद्युत विभाग ने अब सीधे कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग द्वारा अब सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से विद्युत बिल बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे अफरीद सब स्टेशन से विद्युत प्राप्त करने वाले गांव अफरीद मुड़पार पचोरी भवरमाल रोहदी आदि गांव में लंबे समय से बिल भुगतान नही करने वालो की लंबी सूची है करोड़ो का बिल भुगतान नही हो पाया है जिसके चलते मंगलवार सुबह से ही ग्राम अफरीद में बिल भुगतान नही करने वाले लोगो की लाईन काटने की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। विद्युत विभाग द्वारा नियम के तहत घरेलू व्यवसायिक सहित विभिन्ना प्रकार के बिजली बिल के कनेक्शन दिए गए हैं, ताकि शाम ढलते ही लोगों के घरों में अंधेरे की जगह उजियारा फैले। इसके लिए उपभोक्ताओं को प्रति माह यूनिट खपत के हिसाब से बिजली का भुगतान करना होता है। लेकिन इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ लेने वाले कई ऐसे लोग भी हैं जो लंबे समय से बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे। इससे विद्युत विभाग को काफी नुकसान हो रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए अब विद्युत विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।विद्युत विभाग के जेई रोशन पटेल ने बताया कि लंबे समय से बिजली बिल नहीं पटाने वालों की सूची बनाई गई है। बिल वसूली के लिए टीम बनी है। टीम द्वारा कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। इससे बिल जमा करने में आनाकानी करने वालों के सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई एवं असुविधा से बचने उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल हर माह जमा करने की अपील की है।

रोशन पटेल
जेई कार्यालय सारागांव

बकायदारों की सूची तैयार कर वसूली की जा रही जिसके तहत बिल जमा नही करने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular