News
जिला मुख्यालय में कोल साइडिंग में चल रहे बड़े और फर्राटे दार वाहन के खिलाफ जनआंदोलन के चेतावनी देते जिला कलेक्टर को लिखा विधायक ने पत्र।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल ने लगातार बड़ी वाहन से हो रही दुर्घटना को रोकने एवं बिना परिचालक के फर्राटे भरते शहर के बीच दौड़ रहे है, जिससे कई बार बड़ी दुर्घटना घट चुकी जबकि कभी भी बड़ी दुर्घटना सकती है,कोयला से भरी गाड़ी शहर को प्रदूषित भी कर रहा है शहरवासियों को निजात दिलाने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को प्रतिबंध लगाने पत्र लिखा है, यदि समय रहते रास्ता बदलने का निर्णय जल्द नही लेगा तो क्षेत्र वासियों सहित जिला मुख्यालय में जनआंदोलन करने विधायक ने रणनीति तैयार कर लिए है।












