निजी एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर से हटाने से, अब मरीज और अटेंडर को मिलेगा कमीशन खोरी से छुटकारा।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़: खबर का असर जैसे ही जाज्वल्य न्यूज़ में खबर लगी सिविल सर्जन ने तत्काल हरकत में आकर अस्पताल परिसर में खड़ा न करने का आदेश तत्काल प्रभाव में जिला अस्पताल जांजगीर चांपा वर्षो से जमे निजी एम्बुलेंस को आखिरकार हटाने का आदेश सिविल सर्जन अनिल जगत ने दिया है। यह जिम्मेदारी सायकल स्टैण्ड के ठेकादार को दिया गया जैसे ही मेसर्स अभिजीत राठौर को जैसे ही आदेश मिला वह तत्काल सभी निजी एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर से बाहर करवा दिया है।आपकों बता दे कि जिस तरह निजी एम्बुलेंश के ऑपरेटर एवं मालिको द्वारा लगातार मरीजों को अच्छे इलाज का झांसा देकर मोटी कमीशन कमाने का जरिया बना हुआ था,अब थोड़ी राहत मरीजो के लिए होगा।
बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी की जिला अस्पताल में जिस तरह कमीशन खोरी को लेकर वर्षो से निजी एम्बुलेंस के कथित ड्राइवर और मालिको को किस तरह सम्हालेंगे यह अस्पताल प्रबंधन के लिए टेढ़ी खीर ही साबित होगा।