कोरबा
कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीण घायल।
कोरबा: कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। फुलसर गांव में हाथियों का एक बड़ा दल सड़कों को पार करते हुए खेतों में घुस गया, जिससे धान की फसल को काफी नुकसान हुआ। हाथियों से फसल बचाने के प्रयास में ग्रामीण मोती राम, निवासी पोड़ी खुर्द, घायल हो गए। उन्हें कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए शोर मचाया और पत्थर भी फेंके, लेकिन इसके बावजूद हाथी लगातार खेतों में नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी है और कहा है कि किसी भी स्थिति में हाथियों के पास जाने का प्रयास न करें।