कोरबाजांजगीर चांपा

मुरली होटल के सामने रोजाना लग रहा जाम, प्रशासन ने जारी किया नोटिस।

 

कोरबा। कटघोरा के बस स्टैंड मार्ग पर स्थित मुरली होटल के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। होटल संचालक द्वारा ग्राहकों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था न होने से वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके चलते यहां रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। इस अव्यवस्था से राहगीरों और अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अव्यवस्थित पार्किंग के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। त्योहार के मौसम में बढ़ी भीड़ के कारण स्थिति और गंभीर हो जाती है, और पुलिस व प्रशासन भी इस समस्या पर नियंत्रण पाने में असमर्थ दिख रहे हैं।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर पालिका परिषद ने मुरली होटल के संचालक को नोटिस जारी कर मुख्य मार्ग पर पार्किंग न कराने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि इस कदम से उन्हें रोजाना के जाम से राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।

Back to top button