जांजगीर चांपा

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में विज्ञान संकाय में किया गया नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन

 

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में “नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह” का आयोजन आज 28 सितंबर 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम में वी के अग्रवाल संचालक जेएलएन कॉलेज नवागढ़,डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य जेएलएन महाविद्यालय नवागढ़ ,सुश्री सिंपल रजक (उपप्राचार्य जेएलएन महाविद्यालय,नवागढ़), तेरस दिनकर (आई क्यू ए सी प्रभारी), के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य जेएलएन महाविद्यालय नवागढ़ एवं अन्य प्राध्यापक गणों के द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थिओं को शुभाशीष प्रदान किया गया तथा बच्चों को अपने जीवन में एक लक्ष्य तय कर उसे पूर्ण करने की बात कही गयी। सभी विद्यार्थिओं ने स्वागत समारोह में अपनी पूर्ण सहभागिता दी। इस कार्यक्रम में डॉ भावना सोहेल,श्रीमती प्रीति देवांगन, सुश्री रजनी साहू(लाइब्रेरियन), जोहित कश्यप, दीपक चंद्रा, आलोक चंद्रा , अखेन्द्र जांगड़े, सुश्री मालती बंजारे, राजेंद्र विजयवार, सुश्री यशोदा शान्ते, ऑर्थो राठिया प्राध्यापकगण एवं सभी विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button