Newsकोरबा

कोरबा कटघोरा वनमण्डल के जंगल में बाघ की दस्तक, वन विभाग ने जारी किए सतर्कता निर्देश

कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल के पसान रेंज में बाघ की मौजूदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मरवाही वनमंडल से भटककर यह बाघ सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा है।

इस संबंध में चैतमा वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय ने तत्काल सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा है और बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि कटघोरा वनमण्डल में पहले से ही हाथियों के उत्पात ने वन विभाग की मुश्किलें बढ़ा रखी थीं। अब बाघ की मौजूदगी से वन अमले में और भी तनाव बढ़ गया है। वन विभाग का कहना है कि बाघ को नियंत्रित करने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहेहैं।

 

Back to top button