जांजगीर चांपा

चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

 

चांपा:थाना चांपा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 11 AR 1176) बरामद की है, जो चोरी की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों में हरीश चंद पटेल उर्फ ओमप्रकाश पटेल और शनि कुमार सूर्यवंशी शामिल हैं। दोनों के खिलाफ धारा 303(2) और 3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

थाना चांपा पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते इस मामले में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्तता की भी तलाश कर रही है।

Back to top button