नेता प्रतिपक्ष के अगुवाई में बीजेपी ने किया तीन सूत्रीय मांगो को लेकर एकदिवस की धरना आंदोलन,गायों को लेकर पहुंचे एसडीम कार्यालय घेरने सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चाम्पा जिला के कचहरी चौंक में भारतीय जनता पार्टी ने नगर के सडक की बदहाली,अवैध शराब से जिले ने हुई 8 मौत और सडक में बैठे आवारा मवेशीयो से हो रहे दुर्घटना को रोकने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया,,, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने सड़क में बैठे मवेशीयो को पकड़ कर sdm कार्यालय में बांधने रैली निकालीं,,, बीजेपी के इस आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने sdm कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई और घेरा बंदी की, मवेशीयो के साथ sdm कार्यालय पहुचे बीजेपी कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए पुलिस ने भारी मस्कक्त की और sdm अपने कार्यालय से बाहर निकल कर ज्ञापन लिया,,, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि शासन प्रशासन को व्यवस्था सुधारने के लिए 15 अगस्त का समय दिया गया था इसके बाद अभी तक सड़को से मवेशी नहीं हटाए गए, शराब की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई और जिला मुख्यालय की सड़को की हालत नहीं सुधरी,,इन अव्यवस्था को लेकर आज sdm कार्यालय में मवेशीयो को बांधने का कार्यक्रम रखा गया अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो मवेशीयो को कलेक्टर कार्यालय में बांधने की चेतावनी दी है,,