जांजगीर चांपा
अवरीद सेक्टर का आंगनबाड़ी केंद्र में हर्षोल्लास से मनाया गया कृष्णा जन्माष्टमी।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
अवरीद सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्र अवरीद में दर्ज बच्चों के बाल गोपाल और राधा रानी बना कर जन्माष्टमी मनाया गया शुभ अवसर पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर में सुपरवाइजर श्रीमति ऋचा तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कु.ज्योति नागपाल श्रीमति खीखबाई कश्यप श्रीमति लता कश्यप, श्रीमति शकुन कश्पय और सहायिका श्रीमति कृष्णा बाई , श्रीमति अरूंधति और आंगनबाड़ी केंद्र के सभी हितग्राही और मुहल्ले वासी भी शामिल रहें।