
उपसरपंच लापता मामले में सरपंच पति सहित 8संदिग्ध पुलिस हिरासत में,,,
शव की तलाश में दिन भर जुटी रही सक्ती और जांजगीर जिले के पुलिस,,,
गोताखोरों के साथ ही ड्रोन कैमरों से की गई खोजबीन,,,
देर शाम तक शव की पता नही चलने पर कल होगी फिर खोजबीन शुरू,,,
जांजगीर चांपा जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करही उपसरपंच महेंद्र बघेल 6 सितंबर की रात लगभग 10 बजे से अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गए , उसी दिन रात के 9 बजे के आसपास वे गांव में ही सरपंच के घर गए हुए थे उसके बाद से वे वहां से कहां गए किसी को पता नहीं चला , मोबाइल भी बंद आने लगा , परिजनों ने जब रात में घर वापस नहीं आया तब आसपास व रिश्तेदारों के यहाँ काफी खोजबीन की तब भी पता नहीं चला तब लगभग कल 12 बजे के आसपास बिर्रा थाने में इसकी सूचना दी गई।सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू कर दी मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है ,इस तरह से अचानक लापता होने से गांव व आसपास में सनसनी फैल गई है , गांव में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी आखिरकार उपसरपंच के समर्थकों ने आक्रोश में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व उपसरपंच को ढूढ़ने की मांग को लेकर दोपहर में बिर्रा में चक्काजाम कर दिए मौके पर पुलिस की टीम , एसडीओपी द्वारा समझाइस दी गई और आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात पर चक्काजाम समाप्त हुआ , फिलहाल अभी तक जो बातें सामने आई है आरोपियों ने उपसरपंच की हत्या कर बरेकेल महानदी पुल से नदी में फेंकने की बात कबूल की है , साथ ही बाइक को कटही महानदी में बहाने स्वीकार किया , हांलकि अभी तक उपसरपंच का कोई सुराग नहीं मिली है , मोटरसाइकिल कटही महानदी पानी अंदर मिली है , अब पुलिस की टीम द्वारा शव की खोजबीन की जा रही है और सरपंच पति राजकुमार साहू सहित 8 आरोपियों के खिलाफ में हत्या व एसएसटी एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज करने की बात की जा रही है।