जांजगीर चांपा

चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ तीन नाबालिग सहित एक आरोपी गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

प्रार्थी पुष्पराज सिह भारद्वाज उम्र 43 साल निवासी सेमरा का मोटर सायकल हिरो होडा स्पेलेडर CG-11-CA – 0594 को तथा प्रार्थी संजय मनहर उम्र 35 साल निवासी खैरताल का मोटर सायकल हिरो होडा स्पेलेडर प्लस क्रमांक CG-04-CQ-2628 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया की सूचना पर थाना नवागढ में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

दौरान विवेचना के मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम राछाभांठा निवासी आशिष अजगल्ले एवं उसके 03 अन्य साथियों द्वारा चोरी का मोटर सायकल रखें है, जिसको बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया। आरोपी आशिष अजगल्ले सकुनत पर मिला मोटर सायकल के संबंध में तो कोई कागजात नहीं होना चोरी करना बतायें, एवं 04 नग स्प्लेन्डर प्लस मोटर साइकल को अपने 03 अन्य साथियों के साथ नवागढ़ बजार, खैरताल बजार, ग्राम पोड़ी एवं पामगढ से चोरी चोरी करना बतायें जाने पर आरोप आशीष अजगल्ले के कब्जे से बरामद किया गया।

आरोपी आशिष अजगल्ले उम्र 19 निवासी राछाभांठा थाना नवागढ के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 26.07.2023 को न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, तथा प्रकरण के 03 बाल अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी नवागढ एवं सायबर टीम का विशेष योगदान रहा।

Back to top button