जांजगीर चांपा

बेची हुई जमीन की ज्यादा भाव के लालच में आकर किसान ने खरीददार और सरकारी प्रक्रिया को बता रहा है गलत।

 

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जांजगीर चाम्पा जिला के पिसौद गाँव के किसान द्वारा जमीन खरीदने के बाद खरीददार को परेशान और फंसाने की साजिस किया जा रहा है, जमीन के खरीददार पर षडयँत्र कर जमीन हड़पने की शिकायत भी की जा रही है, जमीन दलाल के चंगुल मे फंसे किसान अब उस जमीन को फिर वापस लेने के लिए प्रयास किया जा रहा है और जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण तक उसे किसी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कराया गया अब अन्य जमीन दलाल के झांसे में आने के बाद अब उसे फर्जी बताने मे एड़ी चोटी का जोर लगाना प्रयास किया जा रहा है,इस मामले मे खरीददार ने कोतवाली थाना मे लिखित आवेदन देकर जाँच की मांग की है साथ ही जमीन दलाली मे लगे लोगो के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है,

जांजगीर चाम्पा जिला के पिसौद गाँव के किसान श्याम लाल साहू ने जांजगीर के शिवानंद तिवारी को अपनी जमीन बेचने के लिए शपथ पत्र के साथ 6 अप्रेल 2023 को इकरार नामा किया था, जिसमे जमीन सम्बन्धी सभी कार्य शिवानंद तिवारी को सौप दिया था और उस जमीन की राशि चेक के माध्यम से ले भी लिया था,तय इकरार नामा के अनुसार शिवानन्द ने जमीन को,, लाखो रूपये डिसमिल के आधार पर 2.24 डिसमिल भूमि को,,,, लाखो रूपये मे,,,, से सौदा किया, और खरीददार ने किसान को चेक और नगद राशि देकर रजिस्ट्रार कार्यालय मे जमीन की रजिस्ट्री की, जमीन की रजिस्ट्री के बाद जमीन का विधिवत नामांतरण भी हो गया, जिस पर अब खरीददार काबिज हो गया है,

किसान की नियत मे आई खोट, अब सरकारी प्रक्रिया के खिलाफ कर रहा है शिकायत, दलाल हो गए है सक्रिय

 

जमीन के खरीददार,,,,, ने बताया कि किसान ने जमीन बेचने के पहले जमीन की क़ीमत या बेचने मे किसी तरह की आपत्ति नहीं कि बड़े ही उत्साह के साथ अपनी जमीन की रजिस्ट्री की और राशि भी ली, लेकिन अब किसान के नियत मे खोट आ गया है दलालो के चक्कर मे फंस कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है,और शासकीय प्रक्रिया को भी गलत साबित करने मे जुटा है, इसलिए खरीददारो ने भी इस मामले मे कोतवाली पुलिस की शिकायत की कॉपी सौप दी है और दोषियों के खिलाफ जाँच की मांग की है,,

कोतवाली पुलिस कर रही है जाँच

 

जमीन खरीद बिक्री के मामले मे शिकायत मिलने के बात कोतवाली थाना प्रभारी,,,ने कहा कि मामले कि शिकायत मिली है, जाँच के बाद वैधानिक कार्रवाई कर भरोसा दिलाया है,

अब देखने वाली बात यह है कि जमीन दलालों के चंगुल में फंसे किसान को दलाल किस तरह कामयाब करने प्रयास करेगी या इस को जल्द से जल्द पर्दाफाश कर अग्रिम कार्यवाही कर ब्लैकमेल हो रहे खरीददार को उचित न्याय कब तक मिल पाएगा ।

Back to top button